गढ़वाली नथ – Garhwali Nath – Uttarakhandi Nath – Kumaoni Nath

जितनी खूबसूरत जगह उत्तराखंड है उतने ही खूबसूरत है यहाँ पहने जाने वाले आभूषण। उत्तराखंड के इन आभूषण में नथुली (nosering) विशेष स्थान रखती है। उत्तराखंड के गढ़वाल में नथुली का अपना महत्त्व है। गढ़वाली नथ (garhwali nath) विशेष अवसरों पर खासकर शादी समारोह में गढ़वाल में महिलाओं द्वारा पहनी जाती है। कुमाऊं में भी शादी जैसे विशेष अवसरों पर कुमाऊनी नथ (kumaoni nath) महिलाओं द्वारा पहनी जाती है। इस नथ को नथुली (nathuli) भी कहा जाता है। (garhwali nath) नथ को शादी, पूजा जैसे पवित्र अवसरों पर पहना जाता है।

टिहरी की नथ (Tehri Nath)

उत्तराखंड में टिहरी की नथ (tehri nath) सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। पहले टिहरी की नथ में सोने और लाल मणियों के अतिरिक्त लाल कुंदन और सफेद रंग के मोतियों का भी इस्तेमाल किया जाता था जिससे यह काफी आकर्षक दिखाई देती थी। समय के साथ इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव आए हैं। वर्तमान में टिहरी की नथ में सुंदर मोर के डिजाइन, फ्लोरल आर्ट तथा नेचर से जुड़े हुए विभिन्न कलाकृतियों को प्राथमिकता दी जाती है।

tehri nath, garhwali nath, kumaoni nath

जितना संपन्न परिवार उतनी वजनदार नथ

नथ का इतिहास तब से है जब से टिहरी में राजा रजवाड़ों का राज्य था और राजाओं की रानियां सोने की नथ पहनती थी। ऐसी मान्यता रही है कि परिवार जितना सम्पन्न होगा महिला की नथ उतनी ही भारी और बड़ी होगी। देखा जाए तो इससे परिवार के स्टेटस का पता किया जाता था कि नथ कितनी बड़ी है, कितनी वजनदार है, नथ में मोती कितने हैं। एक और मान्यता के अनुसार दुल्हन के लिए नथ उसके मामा पक्ष की ओर से आती है।

garhwali nath, kumaoni nath, tehri nath

आधुनिक नथ (modern nath)

जैसे जैसे वक्त बदलता गया वैसे वैसे नथ के आकर में भी बदलाव आया। आधुनिक नथ का आकार पहले की नथ की तुलना में छोटा होता है। ये नथ छोटी और काफी स्टाइलिश भी होती हैं।

garhwali nath, kumaoni nath, tehri nath

नथ की कीमत (Price of Nath)

नथ की कीमत लगभग 40000 /- से 200000 /- तक है। बड़ी, छोटी, हलकी, भारी हर प्रकार की नथ बाजार में उपलब्ध है। नथ के वजन और डिज़ाइन के अनुसार नथ की कीमत निर्धारित है।

नथ के डिज़ाइन: